लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का समय जैसे जैसे करीब आ रहा है उसी तरह से अब नेताओं का सुर भी बदलने लगे हैं। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग के लोगों को लुभाने की कोशिश में जुटी है तो वहीं बीजेपी के कुछ ऐसे नेता भी जो अपने बयान से एक नया विवाद खड़ा कर रहें हैं। बीजेपी के कद्दावर नेता योगी आदित्यनाथ ने के बार फिर से विवादित बयान दे डाला है। उन्होंने कहा की जब अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने से कोई नहीं रोक सका, तो भला मंदिर बनाने से कौन रोकेगा।
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में बीजेपी किसी भी प्रकार का रिस्क नही लेना चाहती है। लेकिन इस तरह के बयान आने पर उनकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं। गौरतलब हो की इससे पहले बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने एक पोस्टर जारी किया था। इस पोस्टर में योगी आदित्यनाथ को शेर की सवारी करते हुए दिखाया गया है। तो वहीं अन्य पार्टियों के नेताओं को गधे की सवारी करते हुए दर्शाया गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस के राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमों मायावती को और एमाइएम के ओवैसी को गधे की सवारी करते हुए बताया था।
वहीं कैराना का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा की अब कोई अपना पुरस्कार नही लौटा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने मदर टेरेसा पर भी टिप्पणी करते हुए कहा की उन्होंने भी धर्म परिवर्तन करवाती थी। फिलहाल चुनावी दौर है ऐसे में हर पार्टी के नेता अपनी पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के चुनाव में जीत की उम्मीद को लेकर बीजेपी सभी नेता अपनी पुरजोर कोशिश में जुट गए हैं।