TIL Desk नई दिल्ली:👉जून की थोक महंगाई दर का आंकड़ा आ गया है और इसमें ये 3 फीसदी के पार निकल गई है. जून में थोक महंगाई दर 3.36 फीसदी पर आ गई है. इससे पिछले महीने यानी मई 2024 में ये 2.61 फीसदी पर रही थी. जून में थोक महंगाई दर का ये आंकड़ा 16 महीने का उच्च स्तर है. महंगाई बढ़ने के पीछे खाद्य महंगाई दर और प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर बढ़ने की वजह प्रमुख है.
जून में थोक महंगाई दर बढ़कर 3.36% पर पहुंची, तोड़ा 16 महीने का रिकॉर्ड
