TIL Desk Amroha/ उत्तर प्रदेश के अमरोहा के थाना डिडौली क्षेत्र के रहने वाले युवक ने जुए की लत के कारण दिल्ली में अपनी पत्नी को ही गिरवी रख दिया. पीड़ित पत्नी ने किसी तरह अपना हाल अपने भाई को फोन पर बताया तो इसके बाद पीड़ित का भाई अपनी बहन को गिरवी से छुड़ा लाया. वहीं इसके बाद पीड़ित युवती का आरोप है कि घर में अकेली देख देवर ने भी उसके ऊपर बुरी नजर से छेड़छाड़ की. इस मामले को लेकर विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम से शिकायत की है.
जुए में पत्नी को रखा गिरवी, भाई ने दिल्ली से छुड़ाया, अब देवर पर छेड़छाड़ का आरोप
![जुए में पत्नी को रखा गिरवी, भाई ने दिल्ली से छुड़ाया, अब देवर पर छेड़छाड़ का आरोप](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2023/11/Playing-Cards_tvindialive.in_.jpg)