TIL Desk लखनऊ:👉लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर सीएम योगी के नारे का पलटवार करते हुए पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री के नारे कटेंगे तो बंटेंगे का नारे के उलट लिखा है- न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे. इससे पहले सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया था, जिसमें अखिलेश यादव को सत्ताईस के सत्ताधीश बताया गया था.
‘——न बटेंगे न कटेंगे; PDA के संग रहेंगे’ : सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर
