- जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन के लोक चौपाल में गरीबों व असहायों को मिला कंबल
TIL Desk जौनपुर:जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में आज शाहगंज विधान सभा क्षेत्र के अनेक गांवों में आयोजित लोक चौपाल में सामाजिक समरसता की बयार में कंबल वितरित हुए।
जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन द्वारा शाहगंज विधान सभा क्षेत्र के ग्राम गैरवाह, ग्राम बाँधगांव, ग्राम असैंथा नवरंग पट्टी, ग्राम संसार पट्टी, ग्राम घूरीपुर, ग्राम गुड़बड़ी सहित अन्य गांवों में आयोजित लोक चौपाल में जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि आज जिस रफ्तार से देश आगे बढ़ रहा है, उसी रफ्तार से गांवों में भी विकास हो रहा है, आज आवश्यकता है कि गांव की हर महिला शिक्षित होकर स्वावलंबी बने और देश के विकास में अपना योगदान दें।
सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित लोक चौपाल में जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति सिंह ने युवाओं और बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों के साथ युवा पीढ़ी देश का भविष्य हैं। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की, कि वह परिवार की भांति सामाजिक रूप से एकजुट होकर देश को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।
लोक चौपाल कार्यक्रम के अवसर पर जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन की अध्यक्षा ज्योति सिंह और उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने शाहगंज विधान सभा क्षेत्र के ग्राम गैरवाह, ग्राम बाँधगांव, ग्राम असैंथा नवरंग पट्टी, ग्राम संसार पट्टी, ग्राम घूरीपुर, ग्राम गुड़बड़ी सहित अन्य गांवों के गरीब – असहाय एवं निराश्रित लोगों को गर्म कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर कीर्तिमान सिंह, राहुल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, प्रतीक सिंह, मनोज गौड़, डॉ. चिंता और सिम्पल मौर्या सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा तमाम लोग उपस्थित थे।