TIL Desk Aligarh/ राहुल गांधी ने यूपी में अपनी यात्रा के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छात्राओं से मुलाकात की. इस दौरान राहुल ने हिजाब से जुड़े सवाल पर कहा कि मेरा मानना है कि महिलाएं जो पहनना चाहती हैं, उन्हें वो पहनने का पूरा अधिकार है. ये महिलाओं पर निर्भर करता है कि वे क्या पहनना चाहती हैं. ये फैसला उनका है कि उन्हें क्या पहनना है, क्या नहीं. मुझे लगता है कि ये कोई और तय नहीं कर सकता.
‘महिलाएं जो पहनना चाहती हैं, वे खुद तय करें कोई और नहीं’ हिजाब विवाद पर राहुल
!['महिलाएं जो पहनना चाहती हैं, वे खुद तय करें कोई और नहीं' हिजाब विवाद पर राहुल](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/02/Rahul-Gandhi-on-Hijab-Controversey_tvindialive.in_.jpg)