लखनऊ डेस्क/ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्रिमंडल की पहली बैठक मंगलवार को होगी। शास्त्री भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
इसमें अन्य बातों के अलावा किसानों की कर्ज माफी योजना को मंजूरी दिए जाने की संभावना है। भाजपा द्वारा विधानसभा चुनावों में किए गए वादों में से कर्ज माफी योजना प्रमुख थी।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सरकार किसानों से किए गए वादे को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है और इस संबंध में रूपरेखा तैयार की जा रही है। नई सरकार के 19 मार्च को सत्ता संभालने के बाद मंत्रिमंडल की कई अनौपचारिक बैठकें हुईं, लेकिन कोई आधिकारिक बैठक नहीं हुई है।