State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

सपा-बसपा का गठबंधन राजनीतिक सौदेबाज़ी : योगी आदित्यनाथ

सपा-बसपा गठबंधन राजनीतिक सौदेबाज़ी : योगी आदित्यनाथ

यूपी डेस्क/ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर व फूलपुर उपचुनाव में भाजपा की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये चुनाव परिणाम हमारे लिए एक सबक हैं। हम इसकी समीक्षा करेंगे। जो नतीजे आए हैं हम उनका सम्मान करते हैं और विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हैं।

हार के कारणों पर योगी ने कहा कि उपचुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी रहते हैं, जबकि आमचुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों पर मतदान होता है। ऐसे में हम इस हार से सबक लेकर मंथन करेंगे। हमें यकीन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो गरीब कल्याण की योजनाएं चलाई जा रही हैं या देश में परिवर्तन के जो काम हुए हैं, उन्हें जनता समझेगी।

उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को राजनीतिक सौदेबाजी करार दिया और कहा कि हम इस गठबंधन को नहीं समझ सके हैं। हमें इसके लिए एक रणनीति बनानी होगी। उन्होंने अतिआत्मविश्वास को भी हार का एक कारण बताया। आपको बता दें कि गोरखपुर और फूलपुर सीटें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई थीं, जिन पर उपचुनाव हुए। ये उपचुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल माने जा रहे थे, जिनमें पार्टी की करारी हार हुई है। गोरखपुर में सपा के प्रवीण निषाद को जबकि फूलपुर में नागेंद्र पटेल को जीत हासिल हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *