लखनऊ डेस्क/ लोकभवन में हुई योगी कैबिनेट बैठक में शिक्षामित्रों के प्रस्ताव पर मुहर लग गई। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षामित्रों को वेटेज देने का प्रस्ताव था, जिस पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। इसके साथ ही खादी ग्रामोद्योग के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है।
19 सितंबर को छह महीना पूरा होने पर पिछली कैबिनेट बैठक में राज्य के 12 लाख कर्मचारियों को को सौगात दी गई। योगी सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में सातवें वेतनमान के एरियर भुगतान को मंजूरी दी गई। इस बैठक में राज्य वेतन समिति ने सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियां एक जनवरी 2016 से लागू करने निर्णय लिया था।
इसके अलावा बैठक में प्रदेश की आबकारी नीति पर भी फैसला लिया गया। अब अवैध शराब का कारोबार करने पर मृत्युदंड और आजीवन कारावास की सजा दी जाएगी। कहा जा रहा है कि सरकार ने ये फैसला जहरीली शराब से होने वाली मौतों को देखते हुए लिया है।
इसके अलावा, यूपी में अवैध शराब के कारण मौत होने पर अब अभियुक्तों को सजा-ए मौत की भी सजा दी जा सकेगी। इसके लिए सरकार ने आबकारी एक्ट 1910 में संशोधन किया है। इसके साथ एक्ट में एक नई धारा जोड़ी गई है। कैबिनेट की बैठक में आबकारी एक्ट में प्रस्तावित संशोधनों को मंजूरी दे दी गई।