TIL Desk लखनऊ:यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय राय प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस का बयान………………….। आज पूरे प्रदेश के अन्दर कानून व्यवस्था भाईचारे को योगी सरकार बर्बाद करने में लगी है। अपनेपन की बात बहराइच संभल के बाद कुशीनगर के हाटा में मस्जिद तोड़ने का काम किया ।
हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद रात 12:00 बजे जैसे ही हाई कोर्ट का आदेश खत्म हुआ अगले दिन रविवार था सरकार ने कई बुलडोजर लगाकर मस्जिद को तोड़ने का काम किया। उस मस्जिद में मदरसा भी चलता है। वहां धार्मिक पुस्तकों को भी बुल्डोजर के माध्यम से फेंकने का काम किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ के इशारे पर मस्ज़िद तोड़ने काम किया जा रहा वहां के लोगों डराया जा रहा है। हाटा नगर पालिक के चेयरमैन समाजवादी पार्टी के है।इसलिए टारगेट बनाकर मस्ज़िद तोड़ने का काम किया ; अजय राय
मैं वहां लोगो की तारीफ करता हूं।की वह कुछ गलत काम नहीं किया है: अजय राय
कुंभ आए सभी लोगों का में स्वागत करता हूं। जेपीसी की रिपोर्ट पेश करके लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही सरकार: अजय राय
दिल्ली में नहीं बल्कि आरएसएस के पूरे उत्तर प्रदेश में बहुत से कार्यालय हैं। कुशीनगर के एसपी की अहम भूमिका है मस्ज़िद तुड़वाने में।
शिकायतकर्ता का कोई संबंध नहीं था जिसने शिकायत करी है। वह वहां का रहने वाला भी नहीं प्रयागराज का रहने वाला है। शिकायतकर्ता