State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

योगी सरकार महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या छिपा रही है : अजय राय

योगी सरकार महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या छिपा रही है : अजय राय

TIL Desk लखनऊ:👉कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान………………आज एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने के लिए आप सबकों बुलाया है | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा प्रयागराज महाकुंभ में बहुत से लोग स्नान के लिए आए और स्नान करके गए |

जो लोग महाकुंभ भगदड़ में मारे गए उनके घर पुलिस द्वारा रूपए भेजें जा रहे हैं | झारखंड में एक मृतक परिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा द्वारा रूपए भेजा गया | पुलिस का दरोगा 5 लाख रुपए लेकर गया लेकिन परिवार वालों ने मना कर दिया |

सरकार ने कहा मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए देंगे | सरकार के आंकड़ों में ये मृतक का नाम नहीं था | बंगाल में भी पुलिस द्वारा 5 लाख रुपए भेजें गए | लापता और मृतकों की सूची अभी तक नहीं चारी किया गया | योगी सरकार क्या झुपा रही है |

पुलिस की एक गैंग बनाकर सरकार काम कर रही है | योगी सरकार मृतकों की संख्या छुपा रही है | पुलिस द्वारा पैसे बंटवाया जा रहा है | सरकार ने सबकों गुमराह किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *