TIL Desk लखनऊ:लखनऊ के लक्ष्मण मेला पार्क में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर है l ऐसे में छठ पूजा की तैयारी का जायजा लेने योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना के साथ कई और अन्य मंत्री भी छठ पूजा घाट पर पहुंच रहे हैं l जहां पर छठ पूजा की तैयारी को लेकर क्या-क्या चीज छठ पूजा घाट पर व्यवस्थित रहे उसके लिए सुनिश्चित किया जा रहा है l ऐसे में छठ पूजा भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनाथ राय भी मौजूद हैं l
लक्ष्मण मेला पार्क छठ पूजा घाट की पूरी तैयारी की जिम्मेदारी प्रभुनाथ राय को सौंपा गया है l प्रभु नाथ राय लगभग 10 साल से इस लखनऊ छठ पूजा घाट की व्यवस्था देख रहे हैं l इस बार भी यहां का व्यवस्था चुस्त दुरुस्त देखने के लिए मिल रही है l चाहे सुरक्षा व्यवस्था की बात करें या श्रद्धालुओं के आने की और जाने, रहने की व्यवस्था इन सभी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है l
टेंट लगाया जा रहा है बैरिकेडिंग लगाई जा रही है किसी भी तरह से किसी भी व्यक्ति को यहां दिक्कत ना हो उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसी छठ घाट पर अरग देने कल शाम को पहुंचेंगे प्रभुनाथ राय ने बताया है कि छठ पूजा में कैसे पूजा की जाती है l इसका क्या महत्व है इन सभी बिंदुओं पर प्रभुनाथ राय ने मीडिया से संवाद किया है और बताया है छठ पूजा का क्या महत्व है l
बाइट:: प्रभुनाथ राय (राष्ट्रीय अध्यक्ष भोजपुरी समाज)
बाइट:: सुरेश खन्ना (योगी सरकार में मंत्री)