State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अधिवक्ता श्रीवास्तव हत्याकांड में प्रतापगढ़ से 3 शूटर गिरफ्तार

अधिवक्ता श्रीवास्तव हत्याकांड में प्रतापगढ़ से 3 शूटर गिरफ्तार

इलाहाबाद डेस्क/ उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) इलाहाबाद में हुई अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड मामले में प्रतापगढ़ से शूटर विशाल विश्वकर्मा समेत तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, अधिवक्ता की हत्या के लिए एक होटल मालिक ने शूटर को सुपारी दी थी।

बीती 10 मई को थाना कर्नलगंज क्षेत्र के मनमोहन पार्क के पास बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने अधिवक्ता राजेश कुमार श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को जनपद प्रतापगढ़ से एक शूटर विशाल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, विशाल ने ही राजेश को गोली मारी थी और उसका दूसरा साथी रईस बाइक चला रहा था। रईस की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। पुलिस की मानें तो होटल मालिक प्रदीप जायसवाल ने होटल के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पैरवी करने पर अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की हत्या के लिए सुपारी दी थी।

प्रदीप जायसवाल को शमशाद नाम के व्यक्ति ने शूटर मुहैया कराए थे। पुलिस ने प्रदीप जायसवाल की शूटरों से मुलाकात करवाने वाले बिचौलिए शमशाद को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *