मिर्ज़ापुर डेस्क/ लोजपा के बाद भाजपा के एक और सहयोगी दल अपना दल ने एनडीए से बगावत करने की चेतावनी दे डाली है। बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाते हुए पार्टी अध्यक्ष आशीष पटेल ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही यह चेतावनी दी है कि अगर बीजेपी का प्रादेशिक नेतृत्व अपने व्यवहार में सुधार नहीं लाता है तो मिशन-2019 का रास्ता काफी कठिन हो जाएगा।
पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपना दल के कार्यकर्ताओं को विभिन्न आयोगों में रिक्त पदों पर नियुक्त नहीं किया है। इसके अलावा प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से लगातार केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री को वाराणसी में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जा रहा है, जिससे कि कार्यकर्ताओं में रोष है।
साथ ही पटेल ने बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व पर सहयोगी दलों को उचित सम्मान न देने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी की हार को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि राज्यों में हुई हार के मुद्दे पर नेतृत्व को चिंतन करने की आवश्यकता है। आशीष ने यह भी कहा कि एनडीए में शामिल दलों के नेता और कार्यकर्ता निराश और हताश हो गए है और सहयोगी दल के जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है।