लखीमपुर डेस्क/ धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के सिसैया चौराहा स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल के पास से 12वीं की एक छात्रा का कार सवार तीन युवकों ने शनिवार को अपहरण कर लिया था। पुलिस ने रविवार को स्विफ्ट डिजायर कार से छात्रा को बरामद कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
छात्रा को अगवा किए जाने की सूचना स्कूल गार्ड ने स्कूल प्रबंधक और गांव वालों को दी। छात्रा के पिता ने पुलिस को सूचना दी। एसपी रामपाल वर्मा ने जिला मुख्यालय पर ही छात्रा के पिता और स्कूल प्रबंधक को बुलाकर जानकारी ली और जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया।
धौरहरा कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि पीबी रोड पर एक स्विफ्ट कार से भाग रहे अपहर्ताओं को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने छात्रा को कार से सकुशल बरामद कर अभिषेक शुक्ला, सुमित वर्मा और दिनेश को दबोच कर पूछताछ शुरू कर दी।
घटना में बरामद गाड़ी लखीमपुर के ही पते पर शिवपाल के नाम रजिस्टर्ड है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों युवकों को जेल भेज दिया।