नई दिल्ली डेस्क/ गृह मंत्रालय ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को पठानकोट हमले में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर और तीन अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने की अनुमति दे दी।
एनआईए सूत्रों ने बताया कि चार आतंकवादियों मौलाना मसूद अजहर,राउफ असगर,कासिफ जान और शाहिद लतीफ के नाम अब एनआईए के आरोप पत्र में होंगे। इन आतंकवादियों ने गुरुदासपुर के बेमियाल क्षेत्र से भारत में घुसकर पठानकोट में भारतीय वायु सेना के अड्डे पर हमला किया था।
गृह मंत्रालय से अनुमति मिल जाने के बाद एनआईए इस मामले में अब आरोप पत्र दाखिल करने में समर्थ होगा जिससे भारत विश्व समुदाय को यह समझा पाने में समर्थ होगा कि अजहर और उसके संगठन को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया जाए।