नई दिल्ली डेस्क/ औद्योगिक पार्क रेटिंग प्रणाली विकसित करने से उद्योग की प्रतिस्पर्धा की स्थिति सुधरेगी और साथ ही विनिर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहित किया जा सकेगा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को यह बात कही।
प्रभु ने कहा कि उनका मंत्रालय चार स्तंभों के आधार पर देश में औद्योगिक पार्कों के आकलन के लिए प्रणाली बना रहा है। ये चार स्तंभ हैं, आंतरिक और बाहरी ढांचा, संपर्क, पर्यावरण एवं सुरक्षा प्रबंधन और कारोबार के समर्थन वाली सेवाएं।
मंत्री ने कहा कि इस तरह की प्रणाली से देश के लगभग सभी राज्यों में बने औद्योगिक पार्कों के ढांचे को सुधारा जा सकेगा। देश में औद्योगिक पार्कों की संख्या करीब तीन हजार है। इनमें इंजीनियरिंग, सॉफ्टेवयर, खाद्य प्रसंस्करण और रसायन जैसे क्षेत्रों के औद्योगिक पार्क हैं।
प्रणाली के तहत मंत्रालय 200 ऐसे पार्कों का जलमल शोधन और जलशोधन जैसे मानकों पर आकलन करेगा। औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) में सचिव रमेश अभिषेक ने कहा कि आगे चलकर यह प्रणाली इन औद्योगिक पार्कों के संभावित निवेशकों को ‘डेटाबेस’ उपलब्ध करा सकेगी।