रामपुर डेस्क/ समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री आजम खान के विवादित बोल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले उन्होंने रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के खिलाफ और अब डीएम के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। आजम का 30 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों से डीएम से न डरने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में आजम अपनी गाड़ी पर खड़े होकर कह रहे हैं, “सब यहां डटे रहो। कलेक्टर-वलेक्टर से मत डरियो। ये तनखैया है। तनखैयों से नहीं डरते। मायावती जी के फोटो देखे हैं। कैसे बड़े अफसर रूमाल निकाल के उनके जूते साफ करते हैं। हमारा उन्हीं मायावती जी से गठबंधन है। अल्लाह ने चाहा तो मायावती जी के जूते इन्हीं से साफ कराऊंगा।”
इससे पहले आजम ने रविवार को एक सभा में बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। माना जा रहा है कि उनका इशारा अभिनेत्री और रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा की तरफ था। हालांकि बाद में आजम ने सफाई देते हुए कहा कि अगर मैं दोषी पाया गया तो चुनाव नहीं लड़ूंगा। बयान को लेकर आजम पर केस दर्ज कर लिया गया है।