स्पोर्ट्स डेस्क/ सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने मौजूदा विजेता केविन एंडरसन को हराकर मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया। समाचार एजेंली एफे की रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविक ने चौथी बार मुबाडाला खिताब अपने नाम किया है।
वर्ल्ड नम्बर-1 जोकोविक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एंडरसन को दो घंटे और 14 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 7-5, 7-5 से मात दी। जोकोविक ने इस खिताब को 2011 से 2013 तक लगातार तीन बार जीता था।
एंडरसन ने स्पेन के खिलाड़ी राफेल नडाल को हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था लेकिन वह खिताब तक नहीं पहुंच सके।रूस के कारेन खचानोव ने इस टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को 6-3, 4-6, 10-3 से मात दी।