चंडीगढ़ डेस्क/ पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों की घुसपठ और राज्य में हमले की आंशका की खबरों के बीच पंजाब ने अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की मांग की है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक एच एस ढिल्लों (कानून व्यवस्था) ने आज बताया कि ‘‘हमने राज्य में अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां तैनात करने का अनुरोध किया है।’’ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमले के बाद से ही पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गयी है।
भारत-पाक सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में पास के लोगों को एहतियात तौर पर गांवों को खाली करने को कहा गया है। पाकिस्तान के साथ पंजाब की 553 किलोमीटर अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है और पठानकोट, अमृतसर, गुरूदासपुर, फाजिल्का, फिरोजपुर और तरनतारन जिले सीमा के करीब हैं । कल गुरूदासपुर में चकरी सीमा चौकी के पास अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद बीएसएफ कर्मियों ने गोलीबारी की थी।