TIL Desk लखनऊ:ट्रैफिक नियमों को लेकर लखनऊ पुलिस और आरटीओ का जागरूकता अभियान हुआ शुरू। हजरतगंज इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और आरटीओ के अधिकारी चला रहे हैं जागरूकता अभियान |
एसीपी ट्रैफिक विकास चंद्र पांडे आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज अभियान में शामिल | नियमों का पालन करने वालों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया वही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की गई कार्रवाई करके चेतावनी दी गई |
लाल बाग दारुल शिफा हजरतगंज इलाके में चलाया गया अभियान सड़क किनारे खड़े वाहनों को भी उठाया गया | लोगों को सीट बेल्ट और हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया |
बाइट:: संदीप कुमार पंकज (RTO, प्रवर्तन लखनऊ)