Business, हिंदी न्यूज़

पेट्रोल, डीजल के दाम फिर बढ़ें, 4 साल के शिखर पर कच्चा तेल

पेट्रोल, डीजल के दाम फिर बढ़ें, 4 साल के शिखर पर कच्चा तेल

नई दिल्ली डेस्क/ पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। कच्चे तेल का दाम शुक्रवार को 83 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया, जो पिछले 4 साल का उच्चतम स्तर है। पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में आज 22 पैसे और डीजल की कीमत में 21 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 83.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.63 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में शनिवार को पेट्रोल का दाम क्रमश: 83.40 रुपये, 85.21 रुपये, 90.75 रुपये और 86.70 रुपये प्रति लीटर था। वहीं, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में शनिवार को डीजल की कीमतें क्रमश: 74.63 रुपये, 76.48 रुपये, 79.23 रुपये और 78.91 रुपये प्रति लीटर थीं। महाराष्ट्र के परभणी जिले में पेट्रोल 92.52 रुपये प्रति लीटर था, जबकि डीजल 79.72 रुपये प्रति लीटर।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में शनिवार को 22 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई। ताजा बढ़ोतरी के बाद मुंबई में पेट्रोल 90.75 पैसे प्रति लीटर और डीजल 79.83 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। आपको बता दें कि अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा टैक्स की वजह से महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल की कीमतें देशभर में सबसे ज्यादा होती हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का दिसंबर वायदा आईसीई पर शुक्रवार को 1.86 फीसदी की बढ़त के साथ 82.88 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ जबकि वायदे में 83.39 डॉलर प्रति बैरल तक का उछाल आया। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई का नवंबर डिलीवरी वायदा 1.96 फीसदी की बढ़त के साथ 73.53 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। इससे पहले वायदे में 73.72 डॉलर प्रति बैरल का उछाल आया। घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल के अक्टूबर डिलिवरी वायदे में 96 रुपये यानी 1.83 फीसदी की बढ़त के साथ 5,335 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुआ, जबकि कीमतों में 5,356 रुपये प्रति बैरल का उछाल आया, जो करीब 4 साल का उच्चतम स्तर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *