कानपुर डेस्क/ कानपुर जिले में हो रही बारिश और जलभराव के विरोध में उग्र रूप धारण कर रहे हैं। बाढ़ और जलभराव से त्रस्त जनता ने शुक्रवार को एनएच 2 हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस जब जाम खुलवाने पहुंची तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया और मौके पर फायरिंग करते हुए पुलिस को जान बचाकर जाना पड़ा।
आक्रोशित लोगों ने हाइवे किनारे खड़ी बाइक को आग के हवाले कर दिया। दो दर्जन से ज्यादा थानों की फोर्स और पीएसी को बुलाया गया तब जाकर हालात पर काबू हो सके। बर्रा थाना क्षेत्र स्थित तात्या टोपे नगर हाइवे पर हजारों की संख्या में बाढ़ पीड़ितों लोगों ने जाम लगा दिया। बर्रा पुलिस जाम खुलवाने पहुंची तो पब्लिक और पुलिस के बीच झड़प होने लगी।
लोगों का कहना है कि दरअसल बीते पांच दिनों से हो रही बारिश की वजह के से पांडू नदी उफान पर है। जिसकी वजह से हजारों परिवार अपना आशियाना छोड़ कर सड़कों पर डेरा डाले हैं लेकिन प्रशासन की तरफ से उनको किसी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है।