TIL Desk लखनऊ:थाना दुबग्गा क्षेत्र में हुई चोरी की घटना डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने किया खुलासा | शातिर चोरो ने दुबग्गा थाना क्षेत्र में दुकान का शटर काट कर चोरी की घटना को दिया अंजाम |
दुकान में सोने चांदी के आभूषण चोरी कर फरार चोरो में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया एक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार | तीन शातिर चोरो के पास से चोरी हुए माल में 931 ग्राम सफ़ेद धातु व 4 ग्राम 430 मिली ग्राम पीली धातु 4500 नगदी की गयी बरामद |
गिरफ्तार हुए 3 अभियुक्तों की पहचान अफाक राजकुमार निखिल सिंह के रूप में हुई | वही डीसीपी वेस्ट द्वारा बताया गया चौथे फरार शातिर चोर की तलाश कर रही है पुलिस बहुत जल्द उसकी भी गिरफ़्तारी कर ली जाएगी |
बाइट:: विश्वजीत श्रीवास्तव (डीसीपी वेस्ट)