State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

रकाबगंज के पास मछली मंडी टावर में लगी भीषण आग; पुलिस सहित फायर ब्रिगेड कर्मी मौजूद

रकाबगंज के पास मछली मंडी टावर में लगी भीषण आग; पुलिस सहित फायर ब्रिगेड कर्मी मौजूद

TIL Desk लखनऊ:👉रकाबगंज स्थित सुभाष मार्ग के पास मछली मंडी टावर में लगी भीषण आग | आग लगने से क्षेत्र में दहशत का माहौल स्थानीय लोगो ने दी फायर स्टेशन को आग की सूचना |

सूचना पर पहुंचे फायर विभाग के कर्मी आग बुझाने का कर रहे प्रयास | मौके पर चौक फायर स्टेशन से 2 गाड़ी, अमीनाबाद फायर स्टेशन से 1 गाड़ी तो हज़रतगंज फायर स्टेशन से भी 1 गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची |

सभी फायर कर्मी आग पर काबू पाने का कर रहे प्रयास आस पास के मकानों से लोगो को हटाया गया | मौके पर स्थानीय पुलिस सहित फायर ब्रिगेड कर्मी मौजूद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *