State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

सीएमएस स्कूल में सीआईएसवी कैम्प शुरू; विभिन्न देशों के बच्चों का समूह करता है प्रतिभाग

सीएमएस स्कूल में सीआईएसवी कैम्प शुरू; विभिन्न देशों के बच्चों का समूह करता है प्रतिभाग

TIL Desk लखनऊ:👉सीएमएस स्कूल में सीआईएसवी कैम्प आज से शुरू | इस कैम्प विभिन्न देशो के बच्चों का समूह करता है प्रतिभाग | एक दूसरे देश की बोली भाषा, कल्चर जानने का मिलता है मौका |

सीएमएस कई सालो से इस तरह के कार्यक्रमो का कर रहा है आयोजन | विभिन्न देशों के बच्चों को एक साथ लाने का उद्देश्य विश्व शान्ति | प्रधानमंत्री ने भी जी-20 में दिया था नारा |

एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य | उसी नारे का साकार करता है है चिल्ड्रेन इण्टरनेशनल समर विलेज | सन् 1950 में एक महिला द्वारा विश्व युद्ध की विभीषिका से पीडित होकर संस्था का किया था निर्माण |

इस संस्था के तहत 100 से अधिक देशों के बच्चों को विभिन्न देशों की संस्कृति जानने का मिलता है मौका | सिटी मान्टेसरी का स्कूल का मिशन जय जगत, वासुदेव कुटुम्बकम को आगे बढायेगा यह कैम्प |

बाईट:: गीता गांधी किगडन (प्रबन्धक सीएमएस)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *