बुलंदशहर डेस्क/ बुलंदशहर के स्याना हिंसा व दारोगा सुबोध कुमार सिंह की हत्या मामले में गिरफ्तार किए गए फौजी जितेंद्र उर्फ जीतू फौजी को स्थानीय अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जीतू पर सुबोध सिंह की हत्या का आरोप है। पुलिस उसे रविवार को घटना स्थल स्याना लेकर पहुंची थी।
वहीं जीतू ने कहा, “मैंने इंस्पेक्टर को गोली नहीं मारी, मैं निर्दोष हूं।” आरोपी सोपोर में 22 राष्ट्रीय रायफल्स में तैनात था। जहां से सेना ने रविवार रात को 12.30 बजे उसे यूपी एसटीएफ को सौंपा था। इससे पहले मेरठ और नोएडा एसटीएफ की टीम ने शनिवार देर रात तक फौजी से पूछताछ की थी।
जीतू का भाई धर्मेद्र फौजी उससे मिलने बुलंदशहर पुलिस लाइन में क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचा लेकिन पुलिस ने धर्मेद्र को जीतू से मिलने की इजाजत नहीं दी। शनिवार देर रात जीतू को सेना के अफसरों ने मेरठ लाकर एसआईटी के हवाले कर दिया था। जिसके बाद उसे रविवार सुबह बुलंदशहर लाया गया। शाम को न्यायाधीश ने पुलिस का पक्ष सुना और आरोपी से पूछताछ के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।