नई दिल्ली डेस्क / टमाटर के दाम 80 रुपए किलो पहुंचने और अरहर की दाल की कीमत 170 रुपए किलो तक पहुंचने के बाद महंगाई को लेकर सरकार भी हरकत में आ गई है | कल केंद्र सरकार के कई मंत्रियों ने बैठक की और दावा किया कि जल्द ही महंगाई पर काबू पा लिया जाएगा | इसी कड़ी में दिल्ली में दाल वैन चलाई गई है | खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने हरी झंडी दिखाकर दाल वैन को रवाना किया | पिछले महीने 120 रुपये किलो बिक रही अरहर दाल डेढ़ सौ के करीब पहुंची तो सकारी दाल से भरी वैन सड़क पर उतार दी गई है. इसमें 120 रुपये में अरहर दाल मिलेगी |
दाल के लिए तो सरकार ट्रक ले आई लेकिन सब्जियों का क्या करें | मानसून की बारिश से पहले सब्जियों के दाम पसीने छुड़ा रही है | सवा सौ रुपये तक जा पहुंचा | दिल्ली की थोक मंडी में मिलने वाला टमाटर हफ्ते भर में 20 रुपये से 40 का हो गया तो खुदरा बाजार में 60 रुपये पार कर गया है | मुंबई में तो तीन महीने पहले जो टमाटर 30 रुपये का था वो अब 80 का बिकने लगा है. भोपाल, रायपुर, अहमदाबाद में भी भाव 80 रुपये के हो गए हैं तो पटना-जयपुर में टमाटर साठ रुपये का मिल रहा है |
अप्रैल के करीब सवा दो फीसदी के मुकाबले ये लगभग छह गुनी है | इनमें भी सबसे तेज़ी से बढ़े हैं दालों के दाम – साढ़े पैंतीस फीसदी से भी अधिक. दो दिन पहले सरकारी आंकड़े जारी होने का बाद सरकार हरकत में आई और बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है | भाव कम होने का भरोसा मिल रहा है बस सरकारी प्रयासों के अमल में आने का इंतजार है |