स्पोर्ट्स डेस्क/ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन ने भारत में क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी। 200 टेस्ट मैच, 463 वनडे मैच के दौरान उनकी कई पारियों को आज भी लोग याद करते हैं।
टिश्यू लगाकर खेलना, अपनी बल्लेबाजी से शेन वॉर्न को सपनों में डराना, ऐसे कई किस्से है उनकी किताब में, लेकिन उनकी कुछ ऐसी भी बाते हैं, जो आज भी मास्टर ब्लास्टर को सबसे अलग बनाती है।
लीजेंड तेंदुलकर को पूरी दुनिया से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही है जिसमें हर क्षेत्र की सेलिब्रिटी शामिल हैं। इनमें से क्रिकेट जगत के भी दिग्गज सचिन को जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं। और हर कोई अपने ही अंदाज में विश कर रहा है।
गौरतलब हो कि सचिन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1989 में की थी। 2013 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा। 24 साल के करियर में वो 200 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उनके पीछे रिकी पॉन्टिंग और स्टीव वॉ हैं। दोनों ने 168 टेस्ट खेले हैं।