लखनऊ डेस्क/ भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने कहा कि सीबीआई से मुझे न्याय नहीं दिया है। मैं राजनैतिक व्यक्ति हूं मुझे न्याय मिलना चाहिए था लेकिन नहीं मिला। उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने बुधवार को दूसरी चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें सीबीआई ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और एक अन्य को आरोपी बनाया है।
इससे पहले सीबीआई ने 7 जुलाई को पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में लखनऊ स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें कुलदीप सेंगर के भाई अतुल समेत पांच लोगों को सीबीआई ने आरोपी बनाया था। सीबीआई की चार्जशीट पर सेंगर ने कहा की मैं सीबीआई की रिपोर्ट पर अपने वकीलों से सलाह लूंगा और न्याय के लिए लडूंगा। मैं न्यायलय की शरण में जाऊंगा। मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।
पिछले साल 4 जून को 17 साल की किशोरी की मां ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत कुछ लोगों के खिलाफ रेप की शिकायत की थी। 3 अप्रैल को विधायक के भाई अतुल ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। लेकिन पीड़िता ने परिवार समेत मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश की पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया था। उन्नाव जेल में पिता की मौत के बाद महिला ने उन्नाव में परिवार के खिलाफ कई झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाने का भी आरोप लगाया था।