रामपुर डेस्क/ उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अज़ीज़ क़ुरैशी पर राज्य की योगी सरकार के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।
ख़बरों के अनुसार उत्तर प्रदेश की पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी कि बीजेपी के एक नेता आकाश कुमार सक्सेना की शिकायत पर रामपुर ज़िले के एक थाने में रविवार को क़ुरैशी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज किया गया।
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया है कि क़ुरैशी ने समाजवादी पार्टी नेता आज़म ख़ान और उनकी पत्नी ताज़ीन फ़ातिमा से मुलाक़ात के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार के विरूद्ध अपमानजक टिप्पणी की और इसे “ख़ून चूसनेवाला दानव“ बताया।
शिकायत में कहा गया कि “ये बयान दो समुदायों के बीच तनाव पैदा कर सकता है और समाज में अशांति फैला सकता है। ” अज़ीज़ कुरैशी ने कहा है कि उनके शब्दों को उन्हें राजनीतिक नुक़सान पहुँचाने और जनता को गुमराह करने के लिए ग़लत तरीक़े से पेश किया जा रहा है।
क़ुरैशी ने कहा, “मैंने कहा था कि आज जितनी क्रूरता हो रही है वैसी पहले नहीं हुई। मैंने किसी के ख़िलाफ़ कुछ नहीं कहा था। ” 81 वर्षीय क़ुरैशी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और 2014 से 2015 तक मिज़ोरम के राज्यपाल रह चुके हैं। वो कुछ समय तक उत्तर प्रदेश के भी राज्यपाल रह चुके हैं।