नई दिल्ली डेस्क/ गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के आयुक्त अमूल्य पटनायक को निर्देश दिया कि उस वीडियो पर आवश्यक कार्रवाई करें जिसमें एक व्यक्ति एक महिला की बुरी तरह पिटाई करता हुआ दिख रहा है। वीडिेयो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गृह मंत्री ने निर्देश दिए।
सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने उस वीडियो का संज्ञान लिया है जिसमें एक युवक एक महिला की बुरी तरह पिटाई करता हुआ दिख रहा है। मैंने फोन पर दिल्ली पुलिस के आयुक्त से बात की और इस बारे में उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।’’
मीडिया की खबरों के मुताबिक पश्चिम दिल्ली की पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने कहा कि वीडियो दो सितम्बर को उत्तर नगर में फिल्माया गया। वे आरोपी की तलाश कर रहे हैं और माना जाता है कि वह दिल्ली पुलिस के उपनिरीक्षक का बेटा है।