Sports, हिंदी न्यूज़

विश्व कप में बेनूर रहे नेमार, सलाह और मेस्सी जैसे सितारे

विश्व कप में बेनूर रहे नेमार, सलाह और मेस्सी जैसे सितारे

स्पोर्ट्स डेस्क/ फुटबाल के महासमर के आगाज से पहले सभी की नजरें इन पर थी और दुनिया भर में इनके पोस्टरों और टीशर्ट की बिक्री ने रिकार्ड तोड़ दिये लेकिन फीफा विश्व कप 2018 में अभी तक नेमार, मेस्सी और सलाह जैसे सितारे कोई कमाल नहीं कर सके । दो मैचों में एक हैट्रिक समेत चार गोल कर चुके पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को छोड़कर कोई भी बड़ा सितारा छाप नहीं छोड़ सका है ।

दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी ब्राजील के नेमार के साथ तो बहुत बुरा हुआ। स्विटजरलैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रा रहे पहले मैच में उनके साथ 10 फाउल हुए तो 1998 विश्व कप के बाद किसी एक खिलाड़ी के साथ एक मैच में सबसे ज्यादा फाउल है । बीस साल पहले ट्यूनीशिया के खिलाफ इंग्लैंड के एलेन शीयरर के खिलाफ 11 फाउल हुए थे । ब्राजीलियों का कहना है कि स्विस खिलाड़ी काफी आक्रामक थे जबकि स्विस मिडफील्डर जेल्सन फर्नांडिस का मानना है कि नेमार को गिरने की बीमारी है ।

बार्सिलोना के लिये कामयाबी की ऊंचाइयों को छूने वाले लियोनेल मेस्सी अर्जेंटीना के प्रदर्शन में सुधार नहीं कर सके और क्रोएशिया से हारने के बाद अब वह पहले दौर से बाहर होने की कगार पर है । आइसलैंड के खिलाफ मेस्सी पहले मैच में पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके । अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे मेस्सी का खिताब जीतने का सपना टूटता नजर आ रहा है । मिस्र के मोहम्मद सलाह ने लीवरपूल के लिये प्रीमियर लीग में रिकार्ड गोल किये और उनकी फिटनेस पर सभी की नजरें थी । उरूग्वे के खिलाफ पहले मैच में एक गोल से हार के दौरान वह बाहर बैठे थे । रूस के खिलाफ वह एकमात्र गोल कर सके और टीम हारकर पहले दौर से बाहर हो गई ।

दूसरी ओर रोनाल्डो ने स्पेन के खिलाफ पहले ही मैच में हैट्रिक लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये । स्पेन के अब तक चार में से तीन गोल डिएगो कोस्टा ने किये जबकि इंग्लैंड के दोनों गोल हैरी केन ने दागे । फ्रांस की आस्ट्रेलिया पर 2-1 से जीत के नायक 19 बरस के काइलियान बाप्पे रहे जो फ्रांस के लिये विश्व कप में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी रहे । अब तक के मैचों को देखकर लग रहा है कि इस विश्व कप में कई सितारे बेनूर होकर अर्श से फर्श पर आ गिरेंगे तो कई नये सितारे विश्व फुटबाल में उभरेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *