लखनऊ डेस्क/ यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा इस समय सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं। आईएएस की फेसबुक पर सब्जी बेचते हुए एक फोटो वायरल हो रही है। पोस्ट वायरल होने पर अपनी सफाई में अखिलेश ने कहा- मैं कल सरकारी कार्य से प्रयागराज गया था । वापस आते समय एक स्थान पर सब्ज़ी देखने के लिए रुक गया ! सब्ज़ी विक्रेता एक वृद्ध महिला थी जिसने मुझसे अनुरोध किया की मैं उसकी सब्ज़ी पर नज़र रखूँ वो एक पल में आती है ‘ सम्भवतः उसका बच्चा दूर चला गया था। मैं यूँ ही उसकी दुकान पे बैठ गया । इस बीच कई ग्राहक और वो सब्ज़ी विक्रेता महिला आ गयी । उसी दौरान मेरे एक परम मित्र ने फ़ोटो खींची… मज़ाक़ वश मेरे ही फ़ोन से फेसबुक पोस्ट बना दी और रात्रि में डाल दिया…जब मैंने स्वयं आज देर उसे देर से देखा…तो फौरन ही उसे हटा दिया।
यह फोटो प्रयागराज से लखनऊ आते समय का है। और फोटो सब्जी वाले के कुछ काम से जाने पर यूंही खिचवाई थी। हंसी-मज़ाक में मित्र मंडली ने ये फोटो खींची थी। फोटो खिचवाने के लिए कोई दूसरी मंशा नहीं थी। और न ही सरकार के छवि खराब करने का इरादा है । जानकारी के लिए बता दें के अखिलेश यूपी ट्रांसपोर्ट में स्पेशल सेक्रेटरी हैं।