नई दिल्ली डेस्क/ इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार एक और जिले का नाम बदल सकती है। प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सुलतानपुर जिले का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। जानकारी के मुताबिक राज्यपाल ने यह पत्र बीते 28 मार्च को लिखा था। इस पत्र में कहा है, ‘राजपूताना शौर्य फाउंडेशन के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मुझसे मुलाकात कर एक पुस्तक ‘सुलतानपुर इतिहास की झलक’ तथा ज्ञापन दिनांक 25-03-2019 प्रदत्त किया गया है, जिसमें उन्होंने सुलतानपुर को हेरिटेज सिटी में शामिल किये जाने तथा उसका नामांतरण कर प्राचीन नाम कुशभवनपुर किये जाने का अनुरोध किया है’।
उन्होंने पत्र में कहा ‘‘उक्त ज्ञापन के साथ प्रदत्त पुस्तक के पृष्ठ संख्या : 4, 6, 16 एवं 202 की ओर विशेष रूप से ध्यानाकर्षण कराया गया है’। राज्यपाल राम नाईक ने पत्र में यह भी कहा ‘प्राप्त पुस्तक एवं पत्र की प्रति संलग्नकों सहित समुचित कार्यवाही हेतु प्रेषित है’। गौरतलब है कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले साल फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया था। सरकार का यह कदम खासी चर्चा का विषय रहा था। इससे पहले यूपी सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रख दिया था।