Delhi-NCR, Home, India, State, हिंदी न्यूज़

मनमोहन की राष्ट्रपति काे चिट्ठी: धमकी भरी भाषा बोलते है प्रधानमंत्री मोदी

मनमोहन की राष्ट्रपति काे चिट्ठी: धमकी भरी भाषा बोलते है प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली डेस्क/ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखकर नरेंद्र मोदी की शिकायत की। इसमें उन्होंने कहा कि मोदी कांग्रेस और दूसरी पार्टियों के नेताओं के लिए अनचाही और धमकी भरी भाषा के इस्तेमाल कर रहे हैं, इसके लिए उन्हें सावधान किया जाए। यह देश के प्रधानमंत्री पद पर बैठे शख्स को शोभा नहीं देता। बता दें कि मनमोहन पिछले हफ्ते भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी पर निशाना साध चुके हैं।

7 मई को मनमोहन सिंह ने कहा, ‘नोटबंदी और जीएसटी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था और आम आदमी को नुकसान पहुंचा। पेट्रोल की ऊंची कीमतों ने हालात बदतर बना दिए। पहले से ही महंगी पेट्रोल-डीजल पर और टैक्स लगाकर सरकार ने आम आदमी से 10 लाख करोड़ रुपए की कमाई की है। सरकार का मिसमैनेजमेंट साफ तौर पर झलक रहा है।’

‘मोदी सरकार के आर्थिक प्रबंधन से आम जनता बैंकिंग व्यवस्था पर अपना भरोसा खो रही है। हाल की घटनाओं से हुई कैश की किल्लत को कई राज्यों में रोका जा सकता था।’ ‘हमारे प्रधानमंत्री दावोस में नीरव मोदी के साथ थे। कुछ ही दिन बाद नीरव मोदी देश छोड़कर भाग गया। इसी से मोदी सरकार के वंडरलैंड में हो रही दुखद चीजों की झलक मिलती है। जहां तक नीरव मोदी का सवाल है, यह जाहिर है कि 2015-16 तक कुछ न कुछ चल रहा था। लेकिन मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया। जिम्मेदार मोदी सरकार ही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *