लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पश्चिमी यूपी के 17 जिलों के 14 सांसद और 59 विधायकों के साथ बैठक की। बैठक में योगी ने सांसद और विधायकों को सरकार का फीडबैक दिया। साथ ही सांसदों और विधायकाें ने सरकार को लेकर अपना फीडबैक भी दिया। सूत्रों के अनुसार इसी फीडबैक के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
बताया जा रहा है कि लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद इस बैठक में 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई है। बैठक में पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ 14 सांसद और 59 विधायक शामिल हुए।
कैराना और नूरपुर उपचुनावों में हुई हार की समीक्षा इस बैठक में अहम मुद्दा रही। क्योंकि, कैराना में पश्चिमी यूपी के बड़े नेताओं की ड्यूटी भी लगी थी। सीएम योगी की 2-2 रैलियां हुई थी। इसके बावजूद बीजेपी के हाथ से कैराना निकल गया।