लखनऊ डेस्क/ केंद्र सरकार ने अयोध्या में रामायण संग्रहालय स्थापित करने की घोषणा तो कर दी है परंतु संग्रहालय के लिए जमीन का आवंटन न तो राज्य सरकार ने किया है और न ही केंद्र की सरकार ने अभी तक जमीन की पहचान की है | गौरतलब हो को केंद्र सरकार ने संग्रहालय के लिए 151 करोड़ रुपये मंज़ूर किये हैं |
जिलाधिकारी (फैज़ाबाद) विवेक के अनुसार जमीन के लिए जिले के अधिकारियों को अभी तक केंद्र से कोई भी पत्र नहीं मिला है | जिलाधिकारी ने आगे अपने वक्तव्य में बताया की जमीन के बारे में केंद्र सरकार की ओर से हमें कोई संवाद प्राप्त नहीं हुआ है जब हमें इस बारे में बताया जायेगा तो हम मामले को देखेंगे |
प्रस्तावित संग्रहालय के लिए मंगलवार को जमीन के निरीक्षण के लिए यहां आए पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरयू नदी के किनारे जमीन मिल जाएगी। जिले के अतिरिक्त जिलाधिकारी विनोद कुमार के अनुसार हमारे पास इस विषय में कोई सूचना नहीं है मैं केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा की ओर से प्रस्तावित संग्रहालय की जमीन के निरीक्षण के बारे में सुन रहा हूं।