नई दिल्ली डेस्क/ दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आयकर विभाग ने हवाला के जरिये १७ करोड़ रुपये ट्रांसफर करने के मामले में नोटिस भेजा है | आयकर विभाग के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री जैन पर गैरकानूनी तरीके से हवाला के जरिये 17 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने और इन कंपनियों के चेक रिसीव करने का आरोप है | आयकर विभाग ने जैन को ४ अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है वहीँ जैन ने सभी आरोपों को खारिज़ किया है |
जैन पर जिन कंपनियों से जुड़े होने का आरोप लगा है उनमे- मंगलायतन प्रोजेक्ट, प्रयास इन्फो सोलूक्शन, इंडो मैटल इंपैक्स, अकिंचन डिवलेपर्स प्राइवेट लिमिटेड है | सत्येंद्र पर इन पैसों से अवैध प्रॉपर्टी खरीदने का भी आरोप लगा है |
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जैन पर लगे सभी आरोपों को खारिज़ करते हुए कहा है कि ‘आप विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ झूठे केस, मेरे खिलाफ एफआईआर, मुझ पर सीबीआई रेड कराई गई…क्यों? एक बहुत बड़ी साजिश है, हम शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में इसका खुलासा करेंगे। ‘केजरीवाल ने मंगलवार को किये गए अपने ट्वीट में कहा है कि , ‘मैंने आज सुबह सत्येंद्र को बुलाया था। मैंने सारे दस्तावेज देखे। वह निर्दोष हैं उन्हें फंसाया जा रहा है। अगर वह दोषी होते तो मैंने उन्हें पार्टी से पहले ही निकाल दिया होता। हम उनके साथ खड़े हैं।‘