काबुल डेस्क/ अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान से लगी सीमा पर भारत के एक वरिष्ठ फ़ोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीक़ी की अफ़ग़ान सुरक्षा बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच संघर्ष में मौत हो गई है। दानिश समाचार एजेंसी रॉयटर्स के पत्रकार थे। रॉयटर्स ने उनकी मौत की पुष्टि की है और अधिकारियों के हवाले से बताया है कि संघर्ष के दौरान एक वरिष्ठ अफ़ग़ान अधिकारी की भी मौत हो गई।
एक अफ़ग़ान कमांडर ने बताया कि अफ़ग़ानिस्तान के विशेष सुरक्षाबल की टुकड़ी स्पिन बोल्डक शहर के मुख्य बाज़ार को दोबारा अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रही थी जब तालिबान के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें दानिश और अफ़ग़ान अधिकारी मारे गए। ख़बरों के मुताबिक़ दानिश इस सप्ताह से अफ़ग़ानिस्तान के विशेष बल के साथ कंधार प्रांत में तैनात थे जहाँ से वो अफ़ग़ान कमांडो और तालिबान लड़ाकों के बीच संघर्ष की ख़बरें भेज रहे थे।
रॉयटर्स के प्रमुख माइकल फ़्रीडेनबर्ग और मुख्य संपादक अलेस्सांद्रा गैलोनी ने एक बयान में कहा है कि वो इस बारे और जानकारी जुटा रहे हैं और क्षेत्र में अधिकारियों के संपर्क में हैं। इससे पहले भारत में अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत फ़रीद मामुन्दजई ने दानिश सिद्दीक़ी के मारे जाने के ख़बर की पुष्टि की थी.
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि “कल रात कंधार में अपने दोस्त दानिश सिद्दीक़ी के मारे जाने की दुःखद ख़बर से आहत हूँ. पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता भारतीय पत्रकार अफ़ग़ान सुरक्षाबलों के साथ थे. मैं उनसे दो हफ़्ते पहले मिला था, जब वे काबुल जा रहे थे. उनके परिवार और रॉयटर्स के लिए मेरी संवेदनाएँ.”
अफ़ग़ानिस्तान के टीवी चैनल की ख़बरों के अनुसार, दानिश की मौत कंधार के स्पिन बोल्डाक ज़िले में संघर्ष को कवर करने के दौरान हुई। तालिबान ने बुधवार को स्पिन बोल्डक शहर और वहाँ पाकिस्तान से लगी एक महत्वपूर्ण सीमा-चौकी पर नियंत्रण कर लिया था।