चंडीगढ़
हरियाणा सरकार के अम विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों में पिछले दिनों से गिग वर्कर्स और असंगठित श्रमिकों के लिए चलाया जा रहा विशेष पंजीकरण अभियान आज संपन्न हो गया। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के दौरान श्रम विभाग की गिग वर्कर्स की बहुत ही उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है और बड़ी संख्या में उनका पंजीकरण किया गया है।
उन्होंने चताया कि हरियाणा राज्य इस पहल के अंतर्गत एक आणराज्यके रूप में उभरा है। इस अभियान के दौरान राज्य के सभी जिलों में जागरूकता और पंजीकरण शिविर लगाए गए जिनमें बड़ी संख्या में श्रमिकों ने लिइराक स्थानों पर अमिनों की सक्रीय भागीदारी और भारी भीड़ देखने को मिली।
अभियान की प्रभावी बनाने के लिए प्रिंट मीडिया, पैम्फ्लेट वितरण, जन घोषणाएं, घर-घर जाकर जनसंपर्क, सोशल मीडिया अभियान तथा स्थानीय निकाों और श्रम कल्याण अधिकारीयों के सहयोग से जागरूकता फैलाई गई। इसके अलावा तिकिट, जॉमेटो, फ्लिपकार्ट, अमेजन और अर्बन कंपनी जैसी प्लेटफॉर्म आधारित कंपनियों से संपर्क किया गया और इस पंजीकरण अभियान के बारे में जानकारी दी गई ताकि इसमें भाग ले सकें।