नई दिल्ली/ पाकिस्तानी सीमा में आतंकी कैंपों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद सीमा पर बढ़ी तनातनी के बीच पाकिस्तान के इस हरकत पर भारत के वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है, “अगर अमेरिका ओसामा बिन लादेन को मार सकता है तो कुछ भी संभव है। हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते हैं।”
एक न्यूज एजेंसी ने सेना के अधिकारियों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी सेना के लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया है।
खबर है कि पाकिस्तान लड़ाकू विमान ने वापस लौटते हुए भारतीय सरजमीं पर बम गिराए। जिसके बाद भारतीय वायुसेना के विमानों ने उन्हें वापस लौटने पर मजबूर कर दिया।
गौरतलब हो कि इससे पहले भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी की सुबह LoC पार कर आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी। यह कार्रवाई बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के ट्रेनिंग कैंप पर की गई थी।