Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

संकट के समय भी सरकार महज अमीरों के साथ खड़ी दिख रही है : मायावती

संकट के समय भी सरकार महज अमीरों के साथ खड़ी दिख रही है : मायावती

लखनऊ डेस्क/ बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि बड़े संकट की इस घड़ी में भी सरकार महज अमीरों के साथ ही खड़ी दिख रही है। मायावती ने शुक्रवार को अपने जारी बयान में कहा, “हमारा देश भी कोरोना के कहर से काफी पीड़ित है। अभी इसका कोई निदान न होते देख जनता काफी दुखी है। इनमें भी गरीब तथा मजदूर सबसे ज्यादा दुखी हैं। इनको तो आगे का कोई रास्ता भी नहीं दिख रहा है।

अब गरीबों को रोजी-रोटी नहीं मिल रही है। इसके साथ ही प्रवासी लोग बहुत परेशान हैं। संकट के इस समय सरकार सिर्फ अमीरों के साथ खड़ी नजर आ रही है।” बसपा प्रमुख ने कहा कि इस संकटकाल में भी राज्य सरकारें गलत व्यवहार कर रही हैं। क्वारंटाइन सेंटर में रहने के साथ ही खाने की व्यवस्था नहीं की गई है। केंद्र के साथ राज्य सरकारें भी हर जगह पर पूंजीवादी समर्थक रवैया अपना रही हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 19 प्रवासी मजदूरों की मौत की घटना बेहद दुखद है। यह काफी विचलित करने वाली घटना है।

मायावती ने कहा, “इन सभी को जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो रेल की पटरी पकड़कर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में इनको कहीं पर भी रोका नहीं गया। यह तो बड़ी लापरवाही है। इस घटना से मैं और पार्टी बहुत दुखी है। औरंगाबाद की यह घटना सरकारों की लापरवाही का बड़ा नतीजा है।” उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ ही राज्य सरकार इस घटना को गंभीरता से ले। सरकार किस दिन काम आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *