Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

आई०पी०एस०आर० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस का ११वाँ वार्षिकोत्सव “सप्तरंग – 2018” संपन्न

लखनऊ डेस्क/ गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आई०पी०एस०आर० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में संस्थान के ग्यारहवें वार्षिकोत्सव “सप्तरंग – 2018” का आयोजन दिनांक 21-03-2018 से 23-03-2018 को सम्पन्न हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक तरफ बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये |

संस्थान के प्रबन्ध निदेशक बद्री विशाल तिवारी मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा प्रताप सिंह व हिन्दुस्तान के ब्यूरो चीफ़ अमित ने वार्षिकोत्सव “सप्तरंग 2018” का द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया | तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव सप्तरंग-2018 में पहले दिन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ व दूसरे दिन लखनऊ व कानपुर से आये हुये विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने कई मनोरंजक प्रतियोगिताओं, कुक विदआउट फायर, मेहंदी, नेल आर्ट, नृत्य व गायन आदि प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ के हिस्सा लिया | इस प्रतियोगिता में एफ़०आई०कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, लखनऊ के छात्र ने गायन में प्रथम स्थान, सोलो डांस में डी०एन०एम०कॉलेज लखनऊ की छात्रा साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ए०पी०सिंह, शिव गोपाल सिंह, संयुक्त सचिव, उ०प्र०शासन, राजमंगल सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग, प्रसाद मेडिकल कॉलेज लखनऊ के उपप्रधानाचार्य डॉ०आनंद मिश्रा, श्रीमती जूही श्रीवास्तव S.B.I. प्रबन्धक, B.O.I. प्रबन्धक ए०के०कटियार, आर०के०शुक्ला, S.O., सोहरामऊ उन्नाव गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे |

इस प्रकार एक ओर जहाँ खेलकूद में विजयी छात्र-छात्राओं ने जश्न मनाया वहीँ शैक्षिक पुरस्कारों को पाकर छात्र-छात्राओं ने अद्वितीय सफलता अर्जित की | शैक्षणिक पुरस्कारों में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिये डी०फार्मा की छात्रा अनुष्ठा प्रथम, बी०फार्म में अनूप प्रथम, मैनेजमेंट में आरती को प्रथम व अनुशासन बी०फार्म चतुर्थ वर्ष के दशरथ डी०फार्मा के धर्मेन्द्र व बेस्ट होस्टलर छात्रों में मो०असलम, छात्राओं में विभा सिंह को सम्मानित किया गया | महोत्सव के प्रति छात्र व छात्राएं अतिउत्साहित दिखाई दिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *