प्रयागराज डेस्क/ लोकसभा चुनाव पास आते ही राम मंदिर निर्माण को लेकर अटकलें तेज़ हो गई है। इस मामले में आरएसएस का मानना है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण का काम 2025 तक ही पूरा हो पाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता भैयाजी जोशी ने अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर कहा, “हमारी ख्वाहिश है कि राम मंदिर का निर्माण 2025 तक हो जाए। अगर आज राम मंदिर का निर्माण शुरू होता है, तो पांच साल में पूरा हो जाएगा।”
संघ नेता भैया जी जोशी ने प्रयागराज के कुंभ मेले में हुए एक कार्यक्रम अयोध्या में राममंदिर के निर्माण को लेकर बयान दिया था उनके इस बयान को तंज के रूप में माना जा रहा है। भैया जी जोशी प्रयागराज में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के शिविर में ‘कुंभ : राष्ट्र में सकारात्मक परिवर्तन का पर्व’ विषयक व्याख्यान में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर जल्द बनना चाहिए। यह असंख्य हिंदुओं की आस्था से जुड़ा है। भैया जी जोशी ने साफ तौर पर कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर अब भी बहुत सी चुनौतियां हैं, जिनसे निपटने की ज़रुरत है।