यूपी डेस्क/ भारत दौरे पर आईं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस में सलाहकार इवांका ट्रंप ने हैदराबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं। इवांका के स्वागत में खास तैयारियां की गई थीं। अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी ग्लोबल आंत्रेप्रेन्योरशिप समिट (जीईएस) 2017 में हिस्सा लेने भारत पहुंची हैं। इस गर्मजोशी से स्वागत पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंस कसा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘विदेशी मेहमान का स्वागत है! वंशवाद का विरोध करनेवाले आज किसी विदेशी वंशज के स्वागत में हाथ बांधे खड़े हैं। ये विरोध का कैसा विरोधाभास है।’
करीब दो महीने पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने अमेरिका में दिए अपने भाषण में कहा था कि वशंवाद दुनिया भर में है। इसके बाद अखिलेश यादव ने इस बयान का समर्थन किया था। हालांकि अखिलेश ने छत्तीसगढ़ की एक सभा में कहा था कि वे वशंवाद को बढ़ावा नहीं देंगे। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल के चुनाव नहीं लड़ाने का ऐलान किया था। दरअसल, बीजेपी हमेशा राजनीति में वंशवाद के खिलाफत करती रही है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वशंवाद की राजनीति को लेकर मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार पर जमकर हमले किए थे।
इवांका ट्रंप ने पीएम मोदी की उपलब्धियों की खुलकर तारीफ की और कहा कि एक चाय बेचने वाले से देश का प्रधानमंत्री बनने की अपनी यात्रा से मोदी ने यह साबित कर दिया है कि रूपांतरणकारी बदलाव संभव है।
उन्होंने कहा, ‘आपके अपने प्रयासों, उद्यमिता व कठोर मेहनत से भारत के लोगों ने 13 करोड़ से अधिक नागरिकों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि है और मैं जानती हूं कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह बढ़ना जारी रखेगा।’ उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और व्हाइट हाउस में उसका एक सच्चा मित्र है।