TIL Desk Bollywood/ ‘सुपर 30’ कोचिंग के संस्थापक आनंद कुमार पर बन रही बायॉपिक का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। फिल्म में आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे अभिनेता रितिक रोशन ने फिल्म का फर्स्ट लुक ट्वीट किया है।
इससे पहले रितिक रविवार को फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे थे। रितिक 4 दिनों तक वाराणसी में फिल्म की शूटिंग के लिए रहेंगे। फिल्म में रितिक के अलावा मोहम्मद जीशान अय्यूब और पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में हैं।
‘सुपर 30’ को ‘क्वीन’ फेम डायरेक्टर विकास बहल कर रहे हैं। वाराणसी में इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग रामनगर फोर्ट में होगी। हालांकि फिल्म के मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में करना चाहते थे लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी है।