लखनऊ डेस्क / चुनाव आयोग के द्वारा यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राजनैतिक पार्टियों ने उम्मीदवार घोषित करना शुरु कर दिया है। इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज 100 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस सूची में लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, सीतापुर जैसी प्रमुख जगहों से उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इसमें 27 दलित उम्मीदवार है जबकि 22 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं। इससे पहले गुरुवार को मायावती ने 100 प्रत्यासियों की पहली लिस्ट जारी की थी।
देखिए दूसरी लिस्ट, किसे मिला टिकट
रामपुर जिले की विलासपुर सीट से प्रदीप कुमार गंगवार, रामपुर से तनवीर अहमद खां और मिलक एससी से राधेश्याम राही को टिकट दिया गया है। अमरोहा जिले की धनौरा एससी से संजीव लाल, नौगांव सादात से जयदेव सिंह, अमरोहा से नौशाद अली, हसनपुर से गंगासरन को टिकट दिया गया है। मैनपुरी जिले की मैनपुरी सीट से महाराज सिंह शाक्ये, भोगांव से सुरेंद्र सिंह यादव, किशनी एससी से श्रीमती कमलेश कुमारी, करहल सीट से दलवीर सिंह पाल को टिकट मिला है।
बदायूं जिले की बसौली एससी से मेजर कैलाश, सहवासन सीट से अरसद अली, बिल्सीद से अली मुशर्रत अली बिट्टन, बदायूं से भूपेंद्र सिंह, शेखपुर से मोहम्मद रिजवान और दातागंज से सिनोद शाक्य को टिकट मिला है। बरेली जिले की बहेड़ी सीट से नसीम अहमद, मीरगंज से सुल्तान बेग, भोजीपुरा से सुलेमान बेग, नवाबगंज से वीरेंद्र सिंह, फरीदपुर एससी से विजय पाल सिंह, बिथरी चैनपुर से वीरेंद्र सिंह, बरेली शहर से अनीस अहमद, बरेली कैंट से राजेंद्र गुप्ता और आंवला सीट से अगम मौर्य को टिकट मिला है।
पीलीभीत जिले की पीलीभीत सीट से अरसद खां, बरखेड़ा से शैलेंद्र सिंह गंगवार, पूरनपुर एससी से कमल किशोर अरविंद और बीसलपुर से दिव्या को टिकट मिला है। शाहजहांपुर जिले की कटरा सीट से राजीव कश्यप, जलालाबाद से नीरज कुशवाहा, तिलहर से अवधेश वर्मा, पुवांया एससी से गुरुबचनलाल, शाहजहांपुर से असलम खां और ददरौल से रिजवान अली को टिकट दिया गया है।
लखीमपुर खीरी जिले की पलिया से वीके अग्रवाल, निधासन से गिरिजा शंकर, गोलगोकर्ण नाथ से बृजस्वरूप कनौजिया, श्रीनगर एससी से प्रवीण भार्गव, धौरहरा से शमशेर बहादुर, लखीमपुर से शशीधर मिश्रा और कस्ताप एससी से राजेश गौतम, मोहम्मदी से दाऊद अहमद को टिकट मिला है। सीतापुर जिले की महोली से महेशचंद्र, सीतापुर से असफाक खां, हरगांव एससी से रामहेत भारती, लहरपुर से जासमीर अंसारी, बिसवां से निर्मल वर्मा, सेवटा से मोहम्मद नसीम, महमूदाबाद से प्रदुम्न वर्मा, सिधौली एससी से हरगोविंद और मिश्रिख से मनीष रावत को टिकट दिया गया है। हरदोई की सवायजपुर सीट से अनुपम दुबे, शाहाबाद से आसिफ खां, हरदोई से धर्मवीर सिंह, गोपामऊ एससी से मीना कमारी, सांडी एससी से वीरेंद्र वर्मा, विलग्राम मल्लवां से अनुराग मिश्रा, बालामऊ एससी से नीलू सत्यामर्थी और संडीला से पवन सिंह को टिकट दिया गया है।
लखनऊ जिले की मलिहाबाद एससी से सत्य कुमार गौतम, बक्शी का तालाब से नकुल दुबे, सरोजनी नगर से शिवशंकर सिंह, लखनऊ पश्चिम से अरमान खान, लखनऊ उत्तर से अजय श्रीवास्तव, लखनऊ पूर्वी से सरोज शुक्ला, लखनऊ मध्य से राजीव श्रीवास्तव, लखनऊ कैंट से योगेश दीक्षित, मोहनलाल गंज एससी से राम बहादुर को टिकट मिला है। फर्रुखाबाद की कायमगंज एससी से रामस्वरूप गौतम, अमृतपुर से अरुण कुमार मिश्रा, फर्रुखाबाद से मोहम्माद उमर खां, भोजपुर से नितिन सिंह को टिकट मिला है।
कन्नौज की छिबरामऊ से ताहिर हुसैन, तेरवा से विजय सिंह, कन्नौज एससी से अनुराग सिंह को टिकट मिला है। इटावा की जसवंतनगर से दुर्गेश शाक्य, इटावा से नरेंद्र नाथ, भरथना एससी से राघवेंद्र गौतम को टिकट मिला है। औरेया की विधूना से शिवप्रसाद यादव, दिबियापुर से रामकुमार अवस्थी, औरेया एससी से भीमराव अंबेडकर को टिकट मिला है। कानपुर देहात की रसूलाबाद एससी से पूनम संखवार, अकबरपुर रनिया से सतीश शुक्ला, सिकंदरा से महेंद्र कटियार, भोगिनीपुर से धर्मपाल सिंह को टिकट मिला है।
कानपुर नगर की बिल्हौर एससी से कमलेश चंद्र, बिठूर से राम प्रकाश कुशवाहा, कल्यानपुर से दीपू कुमार निषाद, गोविंदनगर से निर्मल तिवारी, सीसामऊ सामान्य एससी से नंदलाल कोरी, आर्यनगर से अब्दुल हसीब, किदवई नगर से संदीप शर्मा, कानपुर कैंट से नसीम अहमद, महराजपुर से मनोज कुशवाहा, घाटमपुर एससी से सरोज कुरील को टिकट मिला है। उन्नाव की बांगरमऊ से इरसाद खां, सफीपुर एससी से रामबरन और मोहान एससी से राधेलाल रावत को टिकट मिला है।