Delhi-NCR, Home, State, हिंदी न्यूज़

बुखारी की मोदी से अपील मुसलमानो के मन का डर ख़त्म करें

बुखारी की मोदी से अपील मुसलमानो के मन का डर ख़त्म करें

नई दिल्ली डेस्क/ दिल्ली स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुसलमानों के मन में फैले डर को दूर करने की अपील की है | बुखारी ने बुधवार मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी को अप्रत्याशित जीत मिली है | लेकिन पिछले कुछ दिनों से राज्य में मुस्लिम समुदाय के खौफजदा होने की खबरें आ रही हैं |

शाही इमाम ने समुदाय विशेष के लोगों के भय और शंका में होने के हालात पर चिंता जताते हुये कहा कि सरकार को नागरिकों के प्रति शंकालु होने के बजाय आपसी विश्वास को बढ़ावा देने वाला माहौल कायम करने को प्राथमिकता देना चाहिए | उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्यों में बीजेपी की चुनावी जीत के बाद पीएम ने खुद ही सबका साथ सबका विकास नारा देकर आपसी विश्वास बहाली का स्पष्ट संदेश दिया था |

शाही इमाम ने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के इस संकल्प को जमीन पर लागू करने को लेकर गंभीर प्रयास करेगी | उन्होंने दलील दी कि सबका साथ सबके विकास का एक मतलब यह भी है कि संगठित होकर हम मजबूती से खड़े रहेंगे लेकिन खंडित होने पर गिर जाएंगे | बुखारी ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार से देश की साझा सांस्कृतिक विरासत और कौमी एकता को कायम रखने की अपील की | इसकी बदौलत ही समस्त देशवासियों को सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार और न्याय की गारंटी मिल सकती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *