लखनऊ डेस्क/ लखनऊ के याहियागंज गुरुद्वारा पहुंचे,यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ यहां उन्होंने मत्था टेका और बैसाखी की बधाई दी। इस दौरान योगी के स्वागत में जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के नारे लगे। यहां सीएम ने कहा, बैशाखी की कोटि-कोटि बधाई।
गुरुगोविंद सिंह ने आज के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी। गुरु गोविंद सिंह एक अवतारी महापुरुष थे। महापुरुषों को हम सबको विवाद का हिस्सा नहीं बनने देना चाहिए बल्कि ये देखना चाहिए कि उनके त्याग और बलिदान से पीढ़ी प्रेरणा ले रही है। पीढ़ी उन्हें मार्गदर्शक के रूप में देखती है।
उन्होंने कहा, गुरु तेगबहादुर के बारे में पढ़ता हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। योगी ने कहा, सिख परंपरा ने देश को एक सूत्र में बांधा है। गुरु तेगबहादुर देश के लिए समर्पित थे। जब मैं पटना गया तो सबसे पहले पटना साहिब गया था। उन्होंने कहा, गुरुनानक देवजी से प्रेरणा मिलती है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि महापुरुषों को किसी भी विवाद का हिस्सा नहीं बनने देना चाहिए, बल्कि गुरु से प्रेरणा लेकर अपनी आने वाली पीढ़ी देश और धर्म की रक्षा कैसे करे, इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सीएम का स्वागत किया।